साउथ अमेरिका के देश कोलंबिया में चुनावी रैली के दौरान बड़ी घटना हो गई। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को हमलावर ने गोली मार दी।
कोलंबिया के सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी गई है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वहीं, गोली लगने के बाद मिगुएल की हालत कैसी है? इस पर अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
39 वर्षीय मिगुएल विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक के सदस्य हैं, जिसकी नींव पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने रखी थी। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी अपने सांसद पर हुए इस हमले की निंदा की है।
डेमोक्रेटिक पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा, मिगुएल शनिवार को राजधानी से कुछ ही दूरी पर मौजूद फोंटिबोन के पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी हथियारों से लेस कुछ लोगों ने पीछे से उनपर गोली चला दी।
पार्टी ने इस हमले को गंभीरता से लिया है। हालांकि पार्टी समेत किसी भी अधिकारी मिगुएल की हालत पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने बयान जारी करते हुए हमले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं।पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि उरीबे को संबोधन के दौरान हमलावर ने पीठ में गोली मारी। बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने बताया कि यह हमला शहर के फोंतिबोन इलाके में हुआ।