केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तीन हाई कोर्ट जजों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश को मंजूरी दी, नियुक्त जज हैं- कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी अंजारिया; गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदुरकर।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नियुक्तियों की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद इन जजों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 मई, 2025 को अपनी बैठक में यह सिफारिश की।