सीएम योगी-धामी की हुई मुलाकात, 21 साल बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का सुलझा बंटवारा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

सीएम योगी-धामी की हुई मुलाकात, 21 साल बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का सुलझा बंटवारा

आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। दोनों राज्यों के बीच आज चला रहा कई परिसंपत्तियों को लेकर टकराव अब लगभग खत्म हो चुका है। पिछले 21 सालों से दोनों राज्य अपनी अपनी परिसंपत्तियों को लेकर उलझे हुए थे। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने शानदार पहल करते हुए लंबे समय से चले आ रहे पुराने विवाद को खत्म कर दिया है। ‌इसके बाद दोनों राज्यों के लोगों को भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात दोनों राज्यों के पर परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर काफी अहम रही । उत्तराखंड गठन के 21 साल बाद यूपी के साथ कई परिसंपत्तियों को लेकर आज भी विवाद चल रहा था। परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर कई बार दोनों राज्यों के बीच कोशिश भी हुई लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकल सका। लेकिन आज मुख्यमंत्री धामी ने सीएम योगी के साथ मुलाकात के बाद दोनों राज्यों के बीच अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है। यूपी-उत्तराखंड के बीच करीब 20 हजार करोड़ की परिसंपत्तियों से जुड़े विवाद का निपटारा हो गया है। लखनऊ में पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक के बाद पुष्‍कर धामी ने दावा किया कि दोनों राज्‍यों के बीच 21 साल से चला रहा बंटवारे का विवाद हल हो गया है। इसके साथ सीएम धामी ने कहा कि यूपी-उत्‍तराखंड के बीच छोटे-बड़े भाई जैसा संबंध है। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी ने विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी। धामी ने कहा कि जो मुद्दे बचे हैं वह भी जल्द सुलझा लिए जाएंगे।

दोनों प्रदेशों के बीच इन परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बनी बात—

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद तय हुआ कि हरिद्वार में स्थित अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा। वहीं उत्तराखंड को वन विभाग के 90 करोड़ मिलेंगे। हमारे सिंचाई विभाग की 5700 हेक्टेयर भूमि पर सीएम धामी ने बताया कि दोनों राज्यों का संयुक्त रूप से सर्वे होगा। जो जमीन यूपी के काम की है वो यूपी को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर बनबसा का बैराज है उसका पुनर्निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार करवाएगी, किच्छा के बैराज का निर्माण भी यूपी सिंचाई विभाग करवाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। आवास-विकास की देनदारियों का भुगतान को दोनों राज्‍यों द्वारा 50-50 प्रतिशत साझेदारी के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा थौरा बैकुंठ नानक सागर गंग नहर में वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति मिल गई है। 15 दिनों के अंदर सभी मसलों का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की। धामी इसके पहले बुधवार देर शाम लखनऊ विश्वविद्यालय के समारोह में भी पहुंचे। उन्होंने बीते दिनों की याद करते हुए कहा कि मैं तो लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पढ़ा हूं। यहां के विद्यार्थी जीवन से लेकर राजनीति के क्षेत्र में आने पर भी मैं बहुत समय तक लखनऊ से जुड़ा रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  साथ में पढ़े पुराने सहपाठियों से भी मुलाकात की। 

Related posts

सांसद सीमा द्विवेदी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

admin

Kedarnath By Election BJP candidate Name Announced : केदारनाथ उपचुनाव सीट पर भाजपा ने उतारा अपना प्रत्याशी, देखें किसको मिला टिकट

admin

आया पकड़ में : पटवारी-जेई-एई पेपर लीक मामले में आरोपी संजय धारीवाल को उत्तराखंड एसआईटी टीम ने मंगलौर के नारसन से किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment