बारिश और आपदा की स्थिति पर सीएम धामी ने की समीक्षा, डीएम और एसएसपी को फील्ड पर जाने के दिए निर्देश, अधिकारी रहेंगे अलर्ट मोड पर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बारिश और आपदा की स्थिति पर सीएम धामी ने की समीक्षा, डीएम और एसएसपी को फील्ड पर जाने के दिए निर्देश, अधिकारी रहेंगे अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नुकसान के साथ जनजीवन भी प्रभावित किया है। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ों तक बारिश और भूस्खलन होने से राज्य की रफ्तार थम गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार बारिश प्रभावित क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार 12 जुलाई को राजधानी देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों, आयुक्तों, जिलाधिकारियों और कप्तानों के साथ जिलों में आपदा की स्थिति और राहत-बचाव कार्यों की जिलावार समीक्षा की। सीएम ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में एसएसपी और जिलाधिकारी को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी समझकर काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने दायित्व को निभाएं, क्योंकि आपसी संबंध और सहयोग से ही आपदा जैसी बड़ी चुनौती का सामना किया जा सकता है। यही नहीं, बैठक के दौरान सीएम धामी ने शहरों के ड्रेनेज सिस्टम और फ्लड मैनेजमेंट के प्रभावी और दीर्घकालिक प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट करते हुए कहा-आज सचिवालय में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से राज्य में अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर बैठक की। इस दौरान सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहते हुए बारिश के कारण आम जनमानस को हो रही समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जिलाधिकारियों को स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Related posts

UCC Uttarakhand देवभूमि के लिए ऐतिहासिक दिन : उत्तराखंड में आज से शुरू हुआ नया कानून, सीएम धामी ने राज्य में लागू किया “यूनिफॉर्म सिविल कोड”, प्रदेश में शुरू हुआ बदलाव का दौर

admin

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों, विधायकों ने बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

admin

सीएम धामी ने 48 घंटे में मृत्युंजय मिश्रा को आयुर्वेद निदेशालय में ओएसडी बनाने का आदेश किया निरस्त, सचिव आयुष के कार्यालय में संबद्ध किए गए

admin

Leave a Comment