उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर 31 मई को मतदान होना है। कई दिनों से सीएम धामी चंपावत उपचुनाव में व्यस्त हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री कुछ समय निकालकर पिथौरागढ़ के हड़खोला स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। यहां सीएम धामी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी धारचूला में आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर ज्यौलीकांग और नभीढांग के लिए रवाना किया। इसके साथ उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण तथा धारचूला के ग्राम गुंजी में माउण्टेन साइकिल रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। सीएम ने पिथौरागढ़ के पांखू में कोटगाड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा और दर्शन किए।