CM Pushkar Singh Dhami PM Modi meet Delhi : सीएम धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात कर चार धाम यात्रा और विकास कार्यों की दी जानकारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

CM Pushkar Singh Dhami PM Modi meet Delhi : सीएम धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात कर चार धाम यात्रा और विकास कार्यों की दी जानकारी



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विकास कार्यों और चारधाम यात्रा के बारे में पीएम को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य है. प्रधानमंत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग की बात कही। बता दें कि प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी देते हुए लिखा-आज नई दिल्ली में युगदृष्टा व नए भारत के शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @NarendraModi जी से भेंट कर देवभूमि उत्तराखण्ड की विकासयात्रा में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी को श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम का प्रसाद, मां गंगा, मां यमुना, अलकनंदा और मंदाकिनी का पवित्र जल भेंट किया तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष की चारधाम यात्रा के सकुशल प्रबंधन हेतु लिए गए निर्णयों के संबंध में जानकारी दी व यात्रा में केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके साथ-साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केदारपुरी और बद्रीकापुरी में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों तथा जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों के संबध में जानकारी भी दी।भेंट के दौरान प्रधानमंत्री जी को मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत आने वाले श्री जागेश्वर धाम, श्री आदि कैलाश, पार्वती सरोवर व ओम पर्वत के दर्शन हेतु आमंत्रित किया तथा लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम व प्रदेश में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन हेतु भी समय दिए जाने का अनुरोध किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी से प्राप्त मार्गदर्शन उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के हमारे “विकल्प रहित संकल्प” को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की

admin

Gangotri Bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

admin

Leave a Comment