दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति सहित विभिन्न बाह्य साहयतित परियोजनाओं एवं पूंजीगत परियोजनाओं के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को चारधाम यात्रा, आदि कैलाश और लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम के लिए आमंत्रित किया। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद, मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें यात्रा और आदि कैलाश आने का न्योता दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं को भारत सरकार के स्तर पर स्वीकृति देने, हरिद्वार से काशी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने जोशी मठ पुनर्वास योजना सहित अन्य कई परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री से बात की। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे थे।