उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार 4 दिसंबर को 10 और इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इन बसों के शुरू होने के बाद अब देहरादून में सफर और भी आरामदायक हो गया है। यह सभी बसें विभिन्न रूटों पर चलेंगी। बसों के शुभारंभ के बाद सीएम धामी ने ट्विटर पर लिखा-आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलेक्ट्रिक बसों (विस्तारित मार्ग ISBT से मालदेवता एवं ISBT से सहसपुर) का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वयं भी टिकट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन 10 बसों समेत अब देहरादून में संचालित इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस प्रकार की बसों का संचालन यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ “ग्रीन एंड क्लीन सिटी” व पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।