(UP Azamgarh Loksabha by election) इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मैनपुरी करहल विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद का इस्तीफा दे दिया था। वहीं यूपी के रामपुर से विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद सपा नेता आजम खान ने संसदीय छोड़ दी थी। अब इन दोनों सीटों पर 23 जून को लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। गुरुवार को बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया तो वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा तक नहीं की है। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी।