(Up board date announced) पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट का लाखों विद्यार्थियों को इंतजार है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने के संकेत दिए थे। अब ताजा सूचना के अनुसार शनिवार 18 जून को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून को रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी होगा। हाई स्कूल की परीक्षाओं का शनिवार दोपहर 2 बजे और 12वीं की परीक्षाओं का दोपहर 4 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।