(up Azamgarh by election SP candidate name release) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। आज इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को चौंकाते हुए दलित चेहरे पर दांव लगाया है। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है। पहले चर्चा थी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल यादव को इस सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। लेकिन उन्होंने आज नया दांव खेला। बता दें कि सुशील आनंद बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक बलिहारी बाबू के बेटे हैं। बलिहारी बाबू पूर्वांचल के नेता थे। पिछले साल 2021 में उनका कोरोना से निधन हो गया था। साल 2020 में बलिहारी बाबू सपा में शामिल हो गए थे। बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव के मैनपुरी करहल से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। ऐसे ही रामपुर में भी लोकसभा का चुनाव हो रहा है लेकिन अभी वहां सपा ने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है।
यह भी पढ़ें–