पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी राजनीतिक दलों में वर्चुअल तरीके से प्रचार करने की तैयारी कर ली है। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद अब नेता सभी डिजिटल माध्यम से जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया को बड़ा प्लेटफार्म बनाने जा रहे हैं। चुनावों की तारीखों के एलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है, ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है’ । इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा साल 2017 से भी अधिक सीटों पर विजयी होगी। वहीं सपा ने आयोग को डिजिटल स्पेस के लिए नियम बनाने की मांग उठाई है। बीएसपी ने निष्पक्ष चुनाव का भरोसा जताते हुए कार्यकर्ताओं को अचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस ने इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों व आमजनों के हकों की लड़ाई की बात दोहराई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च को भाजपा का सफाया होगा और इस दिन का इंतजार पूरा प्रदेश कर रहा था। कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कहा कि 10 मार्च को यूपी के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों व आमजनों की जीत का मार्च होगा।