30 जून से शुरू हुई बाबा अमरनाथ की यात्रा आज शाम तक सब सही चल रहा था। लेकिन शाम 5:30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की दुखद घटना हुई। बादल फटने के बाद आया सैलाब कई लोगों को अपने साथ बहाकर ले गया। अभी तक इसमें 5 यात्रियों की मौत बताई जा रही है। कई लोग लापता हैं। बताया जा रहा है कि इसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया। इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे। राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें वहां देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए। जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल का रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके की जानकारी पाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है।