उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। सबसे खास बात यह रही की हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर अब सरकार टैक्स में छूट देगी। बैठक के बाद सीएम के सचिव शैलेश बगौली ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। शैलेश बगौली ने बताया कि बैठक में जिन 12 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है, उनमें 859 पर्यावरण मित्र मृतक आश्रित कोटे में शामिल करने, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर कर में छूट अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नए पद बदरीनाथ मास्टर प्लान को मंजूरी पुरानी पेंशन योजना का लाभ और भारतीय न्याय संहिता में विधि विज्ञान प्रयोगशाला को विभागीय अध्यक्ष माना जाना शामिल है।
उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले–
859 पर्यावरण मित्र: शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 2013 में कार्यरत 859 पर्यावरण मित्रों को अब मृतक आश्रित कोटे में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इससे लंबे समय से स्थायीत्व की प्रतीक्षा कर रहे सफाई कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
वाहन सब्सिडी: परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल, डीजल, CNG और बैटरी आधारित वाहनों को मिलने वाली सब्सिडी SNA अकाउंट में रखी जाएगी। बशर्ते वाहन ₹15 लाख से महंगा न हो। उत्तरखंड में अब तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ही टैक्स छूट मिलती थी, लेकिन अब हाइब्रिड कारों को भी मोटर वाहन टैक्स में छूट मिलेगी।
भर्ती परीक्षा: कार्मिक विभाग के अंतर्गत कांस्टेबल और उपनिरीक्षक (SI) पदों के लिए एक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पहले से स्वीकृत 62 पदों के साथ अब 15 नए पद सृजित किए गए हैं। जिससे आयोग की कार्यक्षमता बढ़ेगी।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला: गृह विभाग के निर्णय के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता के तहत विधि विज्ञान प्रयोगशाला को विभागीय अध्यक्ष माना जाएगा। इससे वैज्ञानिक साक्ष्य की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
मानवाधिकार विभाग: मानवाधिकार प्रकोष्ठ में 12 नए पद सृजित किए गए हैं। कुल पदों की संख्या 47 से बढ़कर 59 हो जाएगी।
पर्यटन विभाग: पर्यटन विभाग की चार योजनाओं को मंजूरी मिली है। इनमें बद्रीनाथ मास्टर प्लान, शेष नेत्र लोटस वॉल कार्य, सुदर्शन चौक कलाकृति, प्री एंड रिवर्स कल्चर प्रोजेक्ट शामिल हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पुरानी पेंशन: वित्त विभाग ने ऐसे कर्मचारी जो नई पेंशन योजना (NPS) में हैं, लेकिन कुछ सेवा पुरानी पेंशन योजना (OPS) में है, उन्हें संयुक्त लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
जमीनी मुद्दों पर केंद्रित निर्णयउत्तराखंड कैबिनेट की यह बैठक राज्य के विकास, पारदर्शिता, कर्मचारियों के हित और पर्यावरणीय सुधार की दिशा में बेदह अहम है। धामी सरकार ने इस बार जमीनी स्तर के मुद्दों पर केंद्रित निर्णय लेकर संकेत दिया है कि प्रशासनिक ढांचा अब जनकेंद्रित नीतियों की ओर अग्रसर है।