उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च से पहले प्रशासनिक अफसरों में उथल-पुथल का दौर है। राजधानी लखनऊ में राम मनोहर लोहिया पार्क में साफ सफाई के साथ रंग रोगन शुरू हो गया है। दो दिनों से मजदूर और मिस्त्री लखनऊ स्थित लोहिया पार्क को संवारने में जुट गए हैं। इसके साथ सरकारी विभागों में भी हलचल मची हुई है। पिछले दिनों अयोध्या में डीएम आवास के बाहर लगा बोर्ड के रंगों को लेकर अभी भी सियासी माहौल गरमाया हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पहले अयोध्या में डीएम आवास के बोर्ड के रंग को भगवा से हरा कर दिया गया था। उसके बाद मामला गरमाने पर फिर से डीएम आवास के बोर्ड को लाल कर दिया गया। लाल रंग को समाजवादी पार्टी से जोड़ा गया था। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बोर्ड का रंग बदले जाने के मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई अजय शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पाया गया कि अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहले से लगा बोर्ड ठीक-ठाक हालत में था और जेई ने बड़े अधिकारियों को संज्ञान में लाए बिना उसका रंग बदल दिया। इस पूरे मामले में हत्या के डीएम नीतीश कुमार ने भी बयान जारी करते हुए पूरा आरोप पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाया है।