धार्मिक स्थलों पर रील्स बनाने का तो जैसे ट्रेंड ही शुरू हो गया है। आए दिन मंदिरों से तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जो मिनटों में वायरल हो जाते हैं। हाल ही में, केदारनाथ मंदिर परिसर में एक महिला को अपने प्यार का इजहार करते देखा गया था जिस पर खूब बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि अब श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को चिट्ठी लिख दी है। उत्तराखंड में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने श्री केदारनाथ धाम पुलिस (Shri Kedarnath Dham Police) को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने मंदिर के आसपास के क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने और यूट्यूब शॉर्ट्स/वीडियो/इंस्टाग्राम रील बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। ट्रस्ट का कहना है कि “सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं जो दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। लोगों ने वीडियो के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी इसलिए ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए”। साथ ही, ट्रस्ट ने इन्फ्लुएंसर पर नजर भी बनाए रखने को कहा है।
कसोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के वीडियो को सिर्फ प्यार भरा और काफी खूबसूरत बताया है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह सब कुछ स्क्रिप्टेड है और सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है एक कपल केदारनाथ धाम की ओर मुंह किए और हाथ जोड़े खड़े हैं. पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारे से पास बुलाती है। कैमरे वाला शख्स आगे बढ़ता है और चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है। उसका पार्टनर भी हैरान होता है और लड़की उसे अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं। पहले भी एक बार एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ धाम पहुंच गया था और उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे। वीडियो वायरल होने पर जमकर विवाद हुआ था। आपको बता दें कि ये वायरल राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो वलॉगर है। इसने हिमाचल निवासी बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही है।