मौसम विभाग ने 23 से लेकर 26 जनवरी तक कहीं हल्की कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। रविवार 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, एटा, बाराबंकी और आगरा में बादल छाए हुए हैं। वहीं दोपहर बाद कानपुर में भारी बारिश भी हुई इसके साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्की फुल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान लखनऊ में अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। 23 से 26 जनवरी के मध्य पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी वर्षा होने के काफी आसार नजर आ रहे हैं। इसका प्रभाव आने वाली 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा। 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। 24 और 27 जनवरी के बीच उपर्युक्त राज्यों में बारिश बढ़ सकती है और 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने ने 24 और 25 जनवरी के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, गाजियाबाद, नोएडा समेत 75 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आईएमडी ने एवलांच होने की भी संभावना जताई है।