
महराजगंज/जौनपुर। । विकास खण्ड के अंतर्गत केवटली(डेल्हूपुर) गांव में बिंद बस्ती के बगल और बाजार के पीछे तालाब है । जिसमें स्थिति ऐसी है कि घास, काई और गंदगी जमा है, तालाब का पानी इतना गंदा है कि जानवर पानी भी नहीं पीते । जिम्मेदार अधिकारी तालाब की सफाई और रखरखाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसके कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम से पैसा भी निकाला गया है। तालाब की सफाई और रखरखाव के लिए अधिकारियों की लापरवाही पर चिंता जता रहे हैं । वहीं इस संदर्भ पर खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह से फोन पर बात हुई तो बोले कि जानकारी हमें नहीं है जांच करवाने का आश्वासन दिए हैं जबकि ब्लॉक से इस तालाब की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। क्या जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है कि इस पर कोई कार्रवाई भी होगी।
अमृत सरोवर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और पर्यावरण को स्थिरता प्रदान करना है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से क्षेत्रों में तालाबों, झीलों और जल निकायों का पुनरुद्धार और विकास किया जाता है। इसका उद्देश्य भूजल स्तर को बढ़ाना, बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए तालाबों और जलाशयों का निर्माण और पुनर्निर्माण किया जाता है।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर