साल 2021 बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा। नवंबर की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अक्षय कुमार इस साल एक बड़ी हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। उनकी लगातार फिल्मों फ्लॉप होने का सिलसिला जारी है। पहले पृथ्वीराज चौहान, रक्षाबंधन, कठपुतली उसके बाद अभी हालिया दीपावली पर रिलीज हुई रामसेतु भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी। बता दें फिल्म को 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग की। इसके बाद दूसरे दिन से ही राम सेतु की कमाई में गिरावट आना शुरू हो गई। हालांकि अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। पांच दिनों के बाद ‘राम सेतु’ ने 50 करोड़ का आकड़ा पार कर किया। राम सेतु (Ram Setu)’ का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है । फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और सत्यदेव कांचराना (Satyadev Kancharana) ने अपने अभिनय का तड़का लगाया है। ऐसे ही बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बुरा हाल है। फिल्म की कमाई देख एक्टर्स को गहरा दु:ख पहुंच सकता है.थैंक गॉड’ इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी, फेस्टिव सीजन पर भी ये फिल्म अपना जादू नहीं चला पाई। अजय देवगन (Ajay Devgan) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसी बड़ी स्टार कास्ट के होते हुए भी फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आ रही है। इंद्र कुमार (Indra Kumar) के निर्देशन में बनी ‘थैंक गॉड’ का 7वें दिन का कलेक्शन (Thank God 7th Day Collection) 2 करोड़ भी नहीं पहुंच सका है। अगले हफ्ते में थैंक गॉड के लिए 40-50 करोड़ का बिजनेस करना भी मुश्किल माना जा रहा है।