अयोध्या में रोड शो कर हनुमानगढ़ी की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव ने रामलला के दर्शन न करने की बताई यह वजह - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 10, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

अयोध्या में रोड शो कर हनुमानगढ़ी की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव ने रामलला के दर्शन न करने की बताई यह वजह

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे खत्म हो गया। प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई चुनावी रैलियां की। अयोध्या में भी पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिनों में यहां 2 जनसभाएं की हैं। इसके बाद आज दोपहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी राम नगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मिल्कीपुर और गोसाईगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया इसके बाद अयोध्या में रोड शो भी किया। जिसके बाद अखिलेश यादव बजरंगबली से आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी पहुंचे । उसके बाद सपा प्रमुख ने यहां साधु-संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया। हालांकि अखिलेश रामलला के दर्शन करने नहीं गए। उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर बन जाएगा, तब सबसे पहले सपरिवार राम मंदिर में दर्शन करने आऊंगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है, लेकिन बीजेपी इसके लिए अपनी पीठ थपथपा रही है। देर शाम अखिलेश यादव ने अयोध्या में पत्रकारों को भी संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धार्मिक व आस्था से जुड़ी योजनाओं पर काम चलता रहेगा उसे रोका नहीं जाएगा। बीजेपी पर आरोप मढ़ा कि अयोध्या की अंडर ग्राउंड बिजली व राम की पैड़ी सहित तमाम योजनाएं सपा सरकार की ही हैं, जिसको योगी की सरकार अपनी योजना बता रही है। सपा की सरकार बनी तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अयोध्या से जोड़ा जाएगा। 

Related posts

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने पत्नी संग काशी में बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की

admin

पहले अखिलेश ने बुलाया नहीं, आज गठबंधन दलों की बैठक में बुलाने पर भी रहे नदारद रहे शिवपाल, फिर अलग हो रहीं चाचा-भतीजे की राहें

admin

यूपी के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment