विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश का एलान, सत्ता में आए तो शहीद किसान परिवारों को देंगे 25-25 लाख  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश का एलान, सत्ता में आए तो शहीद किसान परिवारों को देंगे 25-25 लाख 

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कनूनों को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी किसान आंदोलन को लेकर बड़ा एलान किया। विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान शहीद हुई किसान परिवारों को 25-25 लाख रुपये देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान का जीवन अनमोल होता है, क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। ऐसे में हम हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार के आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन के दौरान करीब 700 किसान शहीद हो चुके हैं। गौरतलब है किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन पहले यानी 19 नवंबर को कानूनों को वापस लेने का एलान किया था। आज कैबिनेट की मंजूरी के बाद कानून वापसी के प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा। इसके बाद किसान आंदोलन की वजह बने तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे।

Related posts

(The burning Bus) टला बड़ा हादसा : यूपी में एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस में लगी भीषण आग, “यात्रियों ने कूदकर बचाई जान”, देखें वीडियो

admin

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों नेता ‘तू तड़ाक’ पर उतर आए, सीएम योगी को करना पड़ा हस्तक्षेप

admin

Watch : दशहरा पर यूपी के सीएम योगी ने अपनी “गोदी” में बैठा कर तेंदुए के बच्चे को दूध पिलाया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment