दुनिया के सबसे टॉप आतंकी सरगना अल जवाहरी के मारे जाने के बाद दुनिया में कई देशों ने राहत की सांस ली है। अल जवाहिरी के खात्मे के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भले ही असर पड़ा हो लेकिन अमेरिका के साथ भारत की भी सिरसर्दी कम हुई है। अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी ड्रोन हमले में सोमवार को ढेर हो गया है। अमेरिका ने इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है। अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान के काबुल में शरण ले रखी थी। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले के लिए अमेरिका ने दो Hellfire मिसाइल का इस्तेमाल किया। जवाहिरी की मौत पर देश में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी सांसद रवि किशन ने जवाहिरी की मौत पर बयान देते हुए कहा कि काबुल में भले ही जवाहिरी मारा गया हो लेकिन भारत में भी छिपे हैं कई अल-जवाहिरी जिन्हें चुन-चुनकर मारना होगा, ऐसे जानवर छिपे होते हैं और उन्हें चुन-चुनकर मारना जरूरी।