चीन में कोरोना महामारी के बाद बिगड़े हालात के बाद बुधवार 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया हाई लेवल की मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद अन्य राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रदेश में कोरोना की को लेकर मीटिंग करेंगे। वहीं उत्तराखंड में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि राज्य में जल्द ही कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली से लौट ही सीएम धामी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं। वहीं बुधवार को हरिद्वार पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी। उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार फिलहाल भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही है। उत्तराखंड में भी जल्द ही कोरोना से बचाव की एसओपी जारी की जाएगी। हालांकि अभी उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।