बड़ी खबर : लंबे इंतजार के बाद हाईकमान ने यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी किए घोषित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बड़ी खबर : लंबे इंतजार के बाद हाईकमान ने यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी किए घोषित

(UP, Tripura BJP state president Name announced ) : लंबे इंतजार के बाद हाईकमान ने आखिरकार उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी सरकारी काम से आजमगढ़ एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे । उसी दौरान दिल्ली हाईकमान ने उन्हें अचानक पहुंचने के लिए कहा था। मंत्री भूपेंद्र चौधरी सभी काम छोड़कर अचानक दिल्ली पहुंचे। कल से ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी। भूपेंद्र चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट समाज से आते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने के लिए ये बड़ा दांव खेला है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद जिले से आते हैं। उनकी जाट बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है। बीजेपी ने यूपी के अलावा त्रिपुरा में भी नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है। राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, देवेंद्र सिंह राणा चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें–

BJP Tripura state president Rajiv Bhattacharya

Related posts

दिल्ली में गर्म सियासत : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई की पूछताछ के बीच ही उपराज्यपाल ने 12 आईएएस के तत्काल प्रभाव से किए ट्रांसफर

admin

श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा 40 वर्षों से राहगीरों की बुझा रही प्यास

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छह और उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment