(UP, Tripura BJP state president Name announced ) : लंबे इंतजार के बाद हाईकमान ने आखिरकार उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी सरकारी काम से आजमगढ़ एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे । उसी दौरान दिल्ली हाईकमान ने उन्हें अचानक पहुंचने के लिए कहा था। मंत्री भूपेंद्र चौधरी सभी काम छोड़कर अचानक दिल्ली पहुंचे। कल से ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी। भूपेंद्र चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट समाज से आते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने के लिए ये बड़ा दांव खेला है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद जिले से आते हैं। उनकी जाट बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है। बीजेपी ने यूपी के अलावा त्रिपुरा में भी नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है। राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, देवेंद्र सिंह राणा चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।