उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके तरत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। नए आदेशों के मुताबिक चार दिन पहले जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गए आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया है। आईएएस पुलकित खरे साल 2011 बैच के अधिकारी हैं। चार दिन पहले ही उनका मथुरा ट्रांसफर किया गया था और अब उन्हें ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है। आईएएस रवीश गुप्ता एआईजी स्टाम्प को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है। आईएएस आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेडर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है। आईएएस रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है।
previous post