हरिद्वार में लाउडस्पीकर की तेज आवाज होने पर 7 मस्जिदों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

हरिद्वार में लाउडस्पीकर की तेज आवाज होने पर 7 मस्जिदों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना



उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में आज प्रशासन में 7 मस्जिदों पर तेज आवाज यानी ध्वनि प्रदूषण लेकर जुर्माना लगाया है। हरिद्वार के पाथरी पुलिस स्टेशन में पड़ने वाले कई एरिया की मस्जिदों को कहा गया था कि वो लाउसस्पीकर में कम आवाज में अजान करें। एसडीएम पूरन सिंह ने कहा कि इसका पालन नहीं किया गया, इसलिए मस्जिदों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दो मस्जिदों को चेतावनी दी गई अगर वो भी नहीं मानते हैं तो उन पर भी ऐसी कार्रवाई होगी। प्रशासन की कार्रवाई पर मौलानाओं ने विरोध भी जताया है। ‌जमीयत उलेमा उत्तराखंड के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आरिफ ने कहा कि हर पुलिस स्टेशन में मीटिंग की गई और फैसला हुआ कि लाउडस्पीकर में आवाज कम होगी। उन्होंने जुर्माने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने वादा किया था कि ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा फिर भी पैसे मांगे जा रहे। आरिफ ने कहा कि हाल ही में हुई कावंड़ यात्रा सरकार में डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी, जो आधे किलोमीटर से भी सुनाई देता था। इस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Related posts

देहरादून का फर्जी जमीन खेल “बेनकाब”

admin

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू हुई बस और ट्रेन सेवा 

admin

Uttarakhand Monsoon Session गैरसैंण मानसून सत्र चढ़ा हंगामे की भेंट, सदन की कार्यवाही दो दिन में ही अनिश्चितकालीन स्थगित की गई, धामी सरकार ने 9  विधेयक और ₹5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पास पारित कराए

admin

Leave a Comment