भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से आज एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सवारियों को भरकर ले जा रहा वाहन के ऊपर पहाड़ की बड़ी चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए हैं। यह हादसा उत्तराखंड के पौड़ी के कोटद्वार के पास हुआ है। कोटद्वार-किल्बोखाल मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बोलेरो टैक्सी (UK11TA/1610) पर पहाड़ी से अचानक भारी पत्थर आ गिरा। भारी बरसात के बीच प्रसिद्ध सिद्धबली मन्दिर के निकट दुगड्डा की ओर जा रही टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरा। बोलेरो वाहन किल्बोखाल से कोटद्वार की ओर आ रहा था।हादसे के वक्त वाहन में कुल नौ यात्री सवार थे। पत्थर गिरने की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायल लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।