कुछ दिन पहले प्रशासन ने दबंगों से मुक्त कराई जमीन पर फिर किया कब्जा, पीड़ित परिवार ने अफसरों से लगाई गुहार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
अपराध उत्तर प्रदेश

कुछ दिन पहले प्रशासन ने दबंगों से मुक्त कराई जमीन पर फिर किया कब्जा, पीड़ित परिवार ने अफसरों से लगाई गुहार



सुजानगंज (बसरही): तहसील प्रशासन मछली शहर के आला अधिकारियों पुलिस प्रशासन द्वारा पहले दिनांक 30-01-2023 को पत्थर गड्डी कर हीरा लाल तिवारी पुत्र श्री राम की चौजीतपुर स्थित बैनामे की जमीन को दबंगों नंद कुमार तिवारी व प्रमोद उर्फ संजय तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी व उन्ही के परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किये गए अवैध कब्जे से मुक्त कराकर 30 जनवरी को जो सिमांकन् के रूप में चारों तरफ पत्थर गड्डी की गयी थी। उसके बाद 21 फरवरी की रात में ही दबंगों द्वारा तहसील प्रशासन द्वारा चौतरफा गाड़े गए पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। वहीं पीड़ित पक्ष के तुरंत शिकायत करने पर और न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छपने के बाद उखाड़े गए पत्थरों को अगले दिन ही प्रशासन द्वारा फिर से लगवा दिया गया। उसके बाद फिर दबंगों ने 28 फरवरी को पत्थर गड्डी के अंदर कब्जा कर लिया। ‌पीड़ित पक्ष हीरा लाल तिवारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दबंगों के द्वारा लगातार दी जा रही है। पीड़ित पक्ष तहसील प्रशासन, सुजानगंज थाना प्रशासन को शिकायती पत्र घटना के तुरंत बाद ही दे चुका है, लेकिन दुस्साहसी दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित पक्ष हीरा लाल तिवारी व पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

Related posts

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पास बैठीं ममता बनर्जी को देख अखिलेश ने कहा, हम दोनों 10 मार्च को साथ खाएंगे जीत का रसगुल्ला

admin

सांसद सीमा द्विवेदी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

admin

पाला बदलने का खेल जारी, यूपी चुनाव से पहले एक और भाजपा विधायक ने जयंत से मिलाया हाथ

admin

Leave a Comment