लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दल बदलने की रफ्तार बढ़ जाती है। कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने की खबरें रोज आ रही है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य समेत तीन अन्य विधायकों ने भाजपा को अलविदा कह दिया था। इन सभी के जाने के बाद भाजपा हाईकमान अभी मंथन ही कर रहा था कि बुधवार को एक और विधायक ने भाजपा का साथ छोड़ दिया। यह विधायक हैं अवतार सिंह भड़ाना । यह मूल निवासी हरियाणा के हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में इनकी सियासत अच्छी पकड़ मानी जाती है। मौजूदा समय में यह मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। आज अवतार सिंह भड़ाना भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर आरएलडी (रालोद) में शामिल हो गए।दिल्ली में जयंत चौधरी के साथ मिलकर ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। अवतार सिंह भड़ाना भाजपा के टिकट पर चार बार सांसद रह चुके हैं। तीन बार इन्होंने फरीदाबाद से एक बार मेरठ से भाजपा की टिकट पर सांसद का चुनाव जीता था। बताया जा रहा है कि रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अवतार सिंह भड़ाना को इस बार गौतम बुद्ध नगर की जेवर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का आश्वासन दिया है । बता दें कि अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर बिरादरी में अच्छी पकड़ रखते हैं।