htउत्तर प्रदेश में दो भर्ती परीक्षाओं की तिथि टाल दी गई है। प्रदेश सरकार ने लेखपाल और सहायक सप्लाई इंस्पेक्टर की परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। यूपी में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा इसी महीने 19 जून को आयोजित होनी थी। अब यह परीक्षा अगले महीने 24 जुलाई को होगी। ऐसे ही सहायक सप्लाई इंस्पेक्टर की परीक्षा 29 जून को होनी थी अब यह 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर सूचना जारी कर दी है।