Varanasi Holi manikarnika Ghat Devotees Policeman Lathicharge Video : वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर "चिता भस्म होली" खेल रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक भांजी लाठियां, मची भगदड़, लाठी खाने वाले समझ नहीं पाए- उन्हें क्यों पीटा गया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Varanasi Holi manikarnika Ghat Devotees Policeman Lathicharge Video : वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर “चिता भस्म होली” खेल रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक भांजी लाठियां, मची भगदड़, लाठी खाने वाले समझ नहीं पाए- उन्हें क्यों पीटा गया, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

होली को आने में अब केवल 3 दिन रह गए हैं। लेकिन मथुरा में होली की शुरुआत कई दिनों पहले ही हो चुकी है जोकि होली तक चलेगी। कृष्ण नगरी मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है। यदि आपने यहां की होली नहीं देखी या नहीं खेली तो फिर समझिए कि आपने होली ही नहीं खेली। यही कारण है कि यहां दूर-दूर से लोग होली खेलने के लिए आते हैं। इसके साथ वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर भी चिता भस्म में होली खेली जाती है। लेकिन आज यूपी पुलिस ने वाराणसी में होली खेल रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस कई लोगों पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाती रही। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में होली खेलने आए लोग समझ नहीं पाए पुलिस ने यह लाठीचार्ज क्यों किया है। हालांकि बताया जा रहा है यह युवक डमरू लेकर हुड़दंग मचा रहा था। ‌जिस प्रकार से पुलिस ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर बेरहमी से इस युवक की पिटाई की है उससे लगता नहीं कि होली वाले दिन वर्दी वाले किसी को हुड़दंग मचाने देंगे। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना भी की जा रही है। अब आइए आपको मथुरा में विश्व प्रसिद्ध होली के बारे में कि इन दिनों ब्रजभूमि में होली को लेकर लोगों की क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं।

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर शनिवार को चिता भस्म होली खेलते युवक पर लाठी भांजती पुलिस

होली के रंग में रंगा ब्रज क्षेत्र, आज खेली जा रही गोकुल में छड़ीमार होली– 

मथुरा और बृज में होली का हाव-भाव अद्भुत और निराला होता है। यहां सप्ताह भर होली की धूम देखने को मिलती है। वहीं ब्रज में तो होली का पर्व वसंत पंचमी से शुरू हो जाता है जोकि 40 दिनों यानी होली तक चलता है। यहां की फूलों वाली होली, रंगों वाली होली, लड्डू होली, छड़ीमार होली और लट्ठमार होली खूब प्रचलित है। बरसाना में 27 फरवरी को लड्डू होली खेली गई। इसमें महिलाएं और पुरुष एक दूसरे पर लड्डू फेंकते हुए होली खेलते हैं। कृष्ण की जन्म नगरी नंदगांव में 1 मार्च को लट्ठमार होली खेली गई। फाल्गुन मास की एकादशी को आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी के दिन मथुरा में होली खेली जाती है। इस बार रंगभरी एकादशी 3 मार्च 2023 को मनाई गई। मान्यता है कि इस दिन शिवजी और माता पार्वती काशी पहुंचे थे और इसी खुशी में रंगभरी एकादशी के दिन मथुरा में धूमधाम से होली खेली जाती है।

होली पर मथुरा रंगों में रंगा।

आज यानी शनिवार को द्वादशी के दिन गोकुल में छड़ीमार होली खेली जा रही है । इस दिन महिलाएं छड़ी से पुरुषों को पीटती हैं। होलिका दहन के अगले दिन दुलहंडी का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन नंदगांव में दाऊजी का हुरंगा होली खेली जाती है । इसमें नंदगांव में महिलाएं पुरुषों के साथ होली खेलती हैं। होलिका दहन बाद दुल्हंडी मनाई जाएगी। इसमें नंदगांव में दाऊजी का हुरंगा होली खेली जाती है। इस दिन नंदगांव में महिलाएं और पुरुष एक साथ होली खेलते हैं। मथुरा में भी रंग पंचमी को होली का समापन हो जाता है। इस साल रंग पंचमी 12 मार्च को होगी जिस दिन ब्रज की होली का समापन होगा।

Related posts

पीएम मोदी ने किया एलान, चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अब इस नाम से जाना जाएगा

UP Fire यूपी में हृदय विदारक हादसा : आग लगने से छह घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, आग को बुझाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते रहे लेकिन मासूमों की जिंदगी नहीं बचा सके, देखें वीडियो

admin

VIDEO : मुख्यमंत्री का रौद्र रूप : नीतीश कुमार ने खोया आपा, “कुर्सी से खड़े होकर गुस्से में दहाड़ते हुए भाजपा विधायकों से की तू तड़ाक”, पूरा सदन सहम गया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment