अब उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग में योगी सरकार महिलाओं का दायरा बढ़ाएगी। बता दें कि पिछले काफी समय से होमगार्ड्स में महिलाओं को अधिक हिस्सेदारी दिए जाने के लिए योजना बनाई जा रही थी। योगी सरकार का उद्देश्य है कि सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर महिलाओं को होमगार्ड की अधिक से अधिक तैनाती की जाए। इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने यूपी में महिलाओं को नौकरी देने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक होमगार्ड्स के 20 प्रतिशत रिक्त पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। इसके लिए होमगार्ड्स विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। संबंधित अधिकारियों को 100 दिन में भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा गया है।