UP Cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने 21 प्रस्तावों को दी मंजूरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP Cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने 21 प्रस्तावों को दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ‌कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्ताव बैठक में लाये गये,21 प्रस्ताव पारित-

चार निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र निर्गत करने को मंजूरी –

वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर
टी एस मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ
फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा
विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर को कैबिनेट बैठक द्वारा  आशय पत्र जारी करने की मंजूरी-

पर्यटन विकास/अयोध्या-
अयोध्या मे नेशनल हाइवे 27 से नया घाट (पुराना पुल तक) का मार्ग (धर्म पथ), चैनल ज़ीरो से 02 तक दो किलोमीटर के मार्ग के चौड़ी करण,विस्तारीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी/ खर्च लगभग 65 करोड़ रु होगा

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल जीरो से 10.775 किलोमीटर तक ,लगभग 9.025 किमी लम्बे मार्ग को फोरलेन के रूप मे विस्तारी करण,चौड़ी करण के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल ज़ीरो से 25.393 किमी तक,कुल लम्बाई 23.943 किमी को फोरलेन मे विस्तारी करण के लिए 200 करोड़ रु. की मंजूरी.

रायबरेली मे रायबरेली – डलमऊ – फतेहपुर मार्ग ( स्टेट हाइवे 13 A ) पर 700 मीटर को फोर लेन मे परिवर्तित कर AIIMS को कनेक्ट करने हेतु प्रोजेक्ट को मंजूरी

गृह विभाग -उत्तरप्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 2A, और धारा 6A1मे आंशिक संशोधन को मंजूरी

खाद्य एवं रसद विभाग-राशन वितरण कार्यक्रम को और अत्याधुनिक करने के लिए इंटीग्रेटेड संस्थाओं के चयन करने के लिए निर्णय को मंजूरी..

खेल विभाग – उत्तरप्रदेश मे नई खेल नीति- 2023 को कैबिनेट की स्वीकृति/कई राज्यों के नीतियों को अध्ययन करने के बाद नीति लाई गयी-

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022 को उत्तर प्रदेश में कराने का निर्णय, पूर्व मे गठित कमेटियों को एक्टिवेट करने का निर्णय..

अयोध्या मे 5 कोसी परिक्रमा मार्ग,14 कोसी परिक्रमा मार्ग, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पर स्थित कुंडो और जायस (अमेठी) मे बाबा गोरखनाथ की तपोस्थली के पर्यटन विकास परियोजनाओं के कार्यों के पीडब्ल्यूडी द्वारा रेट निर्धारण को मंजूरी..

भारत सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)  को उत्तर प्रदेश मे एडॉप्ट करने का निर्णय लिया गया..

खेल विभाग -ग्रामीण स्टेडियम,ओपन जिम निर्माण,संचालन,प्रबंधन अनुरक्षण के लिए नीति निर्माण की स्वीकृति..

15 वर्ष पुराने वाहनों को स्क्रैप करने हेतु टैक्सेज़, पेनल्टी मे 50% छूट देकर स्क्रैप करने के प्रोत्साहन और 20 वर्ष पुराने वाहनों को 75% छूट देते हुए एकमुश्त स्क्रैप योजना को मंजूरी..

औद्योगिक कलस्टर्स (इंडस्ट्रीयल कलस्टर्स) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी – राज्य मे बाराबंकी,रायबरेली , मऊ की दशकों से निष्प्रयोज्य जमीनो (बाराबंकी लगभग 70 एकड़, रायबरेली 59 एकड़,मऊ 84 एकड़ से ज्यादा) को औद्योगिक उपयोग मे लिए जाने की मंजूरी, उपयोग मे लेने के लिए इन जमीनों की देन दारियों को निस्तारण कार्य को मंजूरी..

मऊ,रायबरेली मे MSME  इंडस्ट्रीयल पार्क और बाराबंकी मे इन जमीनो को आईटी आईटीईएस पार्क के रूप मे विकसित किया जाएगा..

निकाय चुनाव संदर्भ में-

27 दिसंबर को मा. उच्च  न्यायालय के आदेश के संदर्भ में 28 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया था, कल उस आयोग ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर दी है, इस संबंध मे सुप्रीमकोर्ट मे सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल नियत है, इस रिपोर्ट को सुप्रीमकोर्ट मे हम उससे पहले ही  प्रस्तुत कर देंगे,अगले एक दो दिन मे हम रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे,ऐसा विश्वास है- ए.के. शर्मा,मंत्री

बेसिक शिक्षा विभाग- शैक्षिक सत्र 2023 – 24 मे कक्षा 1 और 2 के पाठ्य पुस्तकों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा क्रय किये जाना था,चूँकि उनमे राष्ट्रीय स्तर के तथ्य होते हैं, छात्रों को अपने स्थानीय स्तर व परिवेश की प्राथमिक बेसिक जानकारी होना अनिवार्य है, और यह राज्य का भी विषय है, अतः उक्त पाठय पुस्तकों को राज्य सरकार स्वयं ही छपवाएगी !!

Related posts

Cyclone Biporjoy Tornado Landfall VIDEO : “दिखाई देने लगा महातूफान”- बढ़ी दहशत : समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरों के साथ राउंड लेते हुए गुजरात के तटों पर टकराने को तैयार, तीन घंटे बाद बिपरजॉय दिखाएगा खौफनाक मंजर, चेतावनी के बाद भी लोग सेल्फी लेने के लिए खतरनाक घटनास्थल पर डटे हैं, देखें वीडियो

admin

8 नवंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Karnataka assembly election BJP manifesto release : भाजपा ने कर्नाटक में जारी किया “मेनिफेस्टो”, जनता से किए कई बड़े-बड़े वायदे

admin

Leave a Comment