VIDEO योगगुरु ने निकाली भड़ास : धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाबा रामदेव ने मंच पर कहा- "मुसलमानों को यही सिखाया जाता है, 5 बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो पाप आए वो करो" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

VIDEO योगगुरु ने निकाली भड़ास : धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाबा रामदेव ने मंच पर कहा- “मुसलमानों को यही सिखाया जाता है, 5 बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो पाप आए वो करो”

यहां देखें वीडियो 👇


हरिद्वार पतंजलि के योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। योग गुरु बाबा रामदेव बाड़मेर के पनोणियो का तला गांव में ब्रह्मलीन तपस्वी संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस धार्मिक कार्यक्रम में तमाम साधु-संत एक मंच पर मौजूद थे। बाबा रामदेव के हाथ में माइक था और उन्होंने बोलना शुरू किया। योग गुरु ने मुस्लिम और ईसाई धर्म पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। रामदेव ने ईसाई धर्म पर बोलते हुए कहा कि दिन में चर्च जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे, लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता।
बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी जन्नत (स्वर्ग) का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनों, मूंछ कटवा लो और टोपी पहन लो। फिर कहते हैं कि उनकी जगह जन्नत में पक्की हो गई है। जन्नत में हूरें मिलेंगी। ये सारी जमात को इस्लाम में बदलना चाहते हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- मुसलमान सुबह की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद उनसे पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है, बस पांच बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो आए वो करो। हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वो करो। रामदेव ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन लोग उसी चक्कर में पड़े हैं।

Yog Guru Baba Ramdev Rajasthan Barmer religious program Muslim Christian target


कोई कहता है कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे। कोई कहता है कि दुनिया को ईसाई में तब्दील करेंगे, लेकिन तब्दील करके करोगे क्या? यह तो बताओ। इनका कोई एजेंडा नहीं है। रामदेव ने हिंदू धर्म का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कहता है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो। भगवान का नाम लो और योग करो। हमें हिंदू धर्म इसकी सीख देता है कि जीवन को कैसे अच्छे से जीना है। हमें सात्विक व्यवहार और काम करना चाहिए। हिंसा, झूठ, लड़ाई-झगड़े, पाप, अपराध से दूर रहना चाहिए। यह सब सनातन धर्म सिखाता है।

Related posts

देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

admin

Uttarakhand Haridwar Heavy Rain : मानसून की पहली बारिश में ही धार्मिक नगरी हरिद्वार हुई जलमग्न, खुली व्यवस्थाओं की पोल

admin

UP 8 IAS officers transfer : यूपी में निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने 8 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यहां दी गई नई तैनाती, देखें शासनादेश

admin

Leave a Comment