केन्या के उपराष्ट्रपति विलियम रुतो देश के नए राष्ट्रपति होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक विलियम ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा को मामूली अंतर से हरा दिया। पिछले मंगलवार को हुए चुनाव में विलियम को कुल 50% वोट मिले हैं, जबकि ओडिंगा को 48.85 वोट मिले।