देश में नए वैरीएंट को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें हर दिन नजर रखे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इस महामारी के एक्सपर्ट और हेल्थ विभाग भी अलर्ट के साथ बढ़ रहे केसों का अध्ययन करने में लगे हुए हैं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओमिक्रोन अब 17 राज्यों तक पहुंच चुका है, कुल केस की तादाद 400 के पार कर गए है। लोग इसको लेकर लापरवाही बरत रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वैरिएंट सबसे खतरनाक है. देश के मशहूर डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि कोरोना का ये वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ क्यों है बाकी वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि हमने जो यी तीन मुख्य वैरिएंटस् जो देखे हैं, जिसमें पहली कोरोना की वेव जो आई थी वो अल्फा थी और इस दौरान ये देखा गया था कि उसका आर नॉट फैक्टर 2.5 था, फिर जब सेकेंड वेव आई जिसमें डेल्टा वायरस देखा गया और ये सबसे खतरनाक वेव थी और इसका आर नॉट फैक्टर 6.5 था। लेकिन अब जो ये नया वैरिएंट आया है ओमिक्रॉन इसका आर नॉट फैक्टर तीन गुना ज्यादा है, जहां ये एक बार में 18-20 लोगों में फैल सकता है और इसलिए इसे कहते हैं सुपर स्प्रैडर। इसका सबसे बड़ा खतरा ये है कि ये एक-साथ बड़ी तादात में लोगों को बीमार कर सकता है।