यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 38 जिलों में डाले जा रहे वोट, 7 मेयर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 38 जिलों में डाले जा रहे वोट, 7 मेयर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। पहला चरण 4 मई को हुआ था। आज दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। 370 निकायों के लिए 39,146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। यह इस चुनाव का अंतिम चरण है, जो 9 मंडलों में हो रहा है। सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वोटिंग से पहले ट्वीट कर लिखा, पहले मतदान, फिर जलपान। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए आज हो रहे द्वितीय चरण के मतदान में सभी सम्मानित मतदाता भाइयों एवं बहनों से आग्रह करता हूँ कि अपने क्षेत्र के उत्तम विकास, बेहतर सुशासन एवं समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार पर प्रयोग अवश्य करें। धन्यवाद।
बता दें कि आज प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, महोबा, बांदा, हमीरपुर, संत करीब नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, भदोही, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में मतदान हो रहा है। आज जिन 38 जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें से 7 मेयर सीट पर भी मतदान हो रहा है। इन सीटों पर भी भाजपा, सपा और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन सीटों में गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर और बरेली की मेयर सीट शामिल हैं। बता दें कि राज्य की 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं नगर निगमों के 581 पार्षद पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इसी के साथ 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

Related posts

VIDEO UP Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Shoot out Case CM Yogi First Reaction : यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के 3 दिन बाद आज सीएम योगी ने “तोड़ी चुप्पी”, प्रदेश में अपराधियों को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

admin

आज फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी के यहां आयकर विभाग के छापे शुरू  

admin

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने थीम सॉन्ग और स्लोगन लॉन्च किया, एक और दिया नया चुनावी नारा

admin

Leave a Comment