Heavy Rain Ambedkar Nagar park Elephant Thanderstron
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

VIDEO Heavy Rain UP : बारिश से बेहाल यूपी : लखनऊ में 60 लाख रुपए के हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली, हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हुई, रेलवे ट्रैक डूबा

Lucknow Ambedkar Nagar park

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से पूरे शहर का सिस्टम अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी के पास इलाकों में पानी भरा हुआ है। उसके साथ कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। लखनऊ के साथ प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है।

सोमवार को पानी भरे हुए ट्रैक से ट्रेन गुजरते हुए निकली। बता दें कि लखनऊ में रविवार, सोमवार रात करीब ढाई बजे काफी बादल गरजे और बिजली भी कड़की। रात करीब साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गोमती नगर के अम्बेडकर पार्क में एक हाथी की मूर्ति पर गिर गई थी। इस हाथी की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। यानी हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हो गई। साथ ही, जिस जगह पर हाथी स्थापित था वहां की फर्श में छह इंच चौड़ा छेद हो गया। लखनऊ के अंबेडकर पार्क में बसपा सुप्रीमो ने अपने शासनकाल में 60 हाथी लगाए थे।

अंबेडकर पार्क के कर्मियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 52 नंबर के हाथी की सूढ़ सहित अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।बता दें कि लखनऊ का अंबेडकर पार्क जहा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने शासन काल में 60 हाथियों को इस पार्क बैठाया था ताकि जब भी कोई नवाबों के शहर आए और इस पार्क को देखे तो एक बार बसपा का शासन जरूर ध्यान आए। राजस्थान से आए इन हाथियों और पार्क की देखरेख के लिए कई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी।

शासन गया पार्क भी खंडहर होने लगे। गौरतलब है कि मायावती ने 2002 में यूपी का मुख्यमंत्री रहते लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अम्बेडकर पार्क बनवाया था। 2007 में बहुमत की सरकार बनने के बाद मायावती ने इस पार्क को और बड़ा किया और यहां एक एलिफेंट गैलरी भी बनवाई।

मायावती शासनकाल में लखनऊ का यह अंबेडकर पार्क लोगों से गुलजार रहा करता था। लेकिन उत्तर प्रदेश में मायावती के शासन आखिरी बार 2007 से 12 तक रहा। ‌ उसके बाद सपा फिर लगाता दो बार भाजपा की सरकार है । बसपा शासन के जाने के बाद इस पार्क रौनक खत्म हो गई है।

Related posts

Waqf  CM Yogi Statement : मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान: वक्फ के नाम पर लोगों को गुमराह किया, घरों से खींचकर की जा रही हत्या

admin

पारले बिस्कुट की होशियारी के बाद अमूल दूध ने भी आज तय कर दी अपनी नई कीमत

admin

Ganpat Immersion आज गणेश उत्सव का आखिरी दिन, बप्पा की विदाई के लिए मुंबई में लोगों की उमड़ी भीड़, विसर्जन शुरू

admin

Leave a Comment