इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को अमरोहा में सुबह 3:40 बजे एक बड़ी कार दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में भी उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। उनके प्रशंसकों और सीएम धामी समेत मंत्री विधायकों और लोक गायकों ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। उत्तराखंड में चंपावत के रहने वाले पवनदीप रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं। वह उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।