उत्तराखंड की मूल निवासी दिशा भंडारी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम में दिशा भंडारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तैराकी में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को 200 मीटर की तैराकी में रजत पदक दिलाया है। बता दें कि दिशा भंडारी मूल रूप से उतराखंड की रहने वाली हैं, जबकि वह अपने परिवार के साथ यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहती हैं। दिशा के शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह ने बताया, “दिशा भंडारी यूपी स्विमिंग फेडरेशन से आती हैं जहां हम लोग होनहार बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं और कंपटीशन कराते हैं। साथ ही साथ समय-समय पर उनका चयन करके प्रदेश और राष्ट्रीय लेबल की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें अवसर दिया जाता है। मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 17 वर्षीय दिशा सात वर्ष से तैराकी की बारीकी सीख रही हैं। खेलो इंडिया के लिए यूपी की टीम में पांच स्पर्धाओं में उनका चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि पदक जीतना उनके लिए गर्व की बात है। उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना है। वह राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं में अब तक 20 से ज्यादा रिकार्ड बना चुकी हैं। इंटर डीपीएस नेशनल प्रतियोगिता में भी पांच गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।