सीएम धामी ने निकाय चुनाव के तहत चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसभा की। वहीं सीएम धामी ने शनिवार को ही चंपावत जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की. सीएम ने जिले में लोहाघाट नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सीएम के लोहाघाट में निकले रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने शिरकत की। लोहाघाट नगर में करीब एक घंटा चले रोड शो में सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओ में जहां जोश भर गए। वहीं नगर की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जीताकर नगर में भी विकास हेतु भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
सीएम धामी ने X पर लिखा कि टनकपुर की देवतुल्य जनता चुनेगी भाजपा को…!” टनकपुर (चम्पावत) पहुंचकर नगरपालिका चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी श्री विपिन कुमार जी एवं सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। हमारी सरकार विकास को प्राथमिकता देकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। टनकपुर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भी हमने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं जिससे यहां पर्यटन क्षेत्र के विस्तार के साथ ही रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि हुई है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि टनकपुर की देवतुल्य जनता तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को नकारते हुए विकास की तेज गति के लिए भाजपा को चुनेगी। चम्पावत बैठि जनता की पुकार… बनली ट्रिपल इंजन की सरकार और विकास होलो अपार !” भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की साक्षी भूमि एवं श्री गोल्ज्यू देवता की पावन धरा चम्पावत पहुंचकर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रेमा पाण्डेय जी के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इसके उपरांत जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर श्री बालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। चम्पावत जिला अस्पताल में विभिन्न सुविधा को विकास, पानी की बढ़िया सुविधा, साइंस सेंटर, पार्किंग जस अनेक काम हमर सरकार ले यों करि राखि। अग्गा कै लेगे हम एइ समर्पण ले क्षेत्र को विकास जारी राखना। नगर पालिका में भाजपा की विजय चम्पावत क्षेत्र का नगरीय विकास के नई गति देलो और निर्बाध रुप ले हम जनता-जनार्दन की सेवा करना। निश्चित रुप ले मैं कै सक छू कि हमरी चम्पावत की जु विकास और राष्ट्रवादी जनता छ उ भाजपा के विजय बनुन की थे 23 जनवरी का दिन कमल को फूल चुनली। जनता को समर्थन ले यो तय छ कि प्रेमा ज्यू चम्पावत बैठि विजयी होलिन।
वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ में जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ में खिलल कमल…प्रचण्ड बहुमत ले विजय बनली भाजपा !” पिथौरागढ़ नगर निगम चुनाव में मेयर पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवलाल जी एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। आज जनसभा में जनता को जु उत्साह और समर्थन भाजपा दगड़ी छ वीकैं देख बेरि यो निश्चित छ कि पिथौरागढ़ में कमल खिललो। मोदी ज्यू का नेतृत्व में हमरी सरकार ले तेज रफ़्तार ले उत्तराखण्ड को विकास करि रा। पिथौरागढ़ बैठि दिल्ली और देहरादून लीजि ले हवाई सेवा हमरी भाजपा सरकार ले शुरू करि रा। मैं पुर विश्वास छ सभै पिथौरागढ़ वाल कल्पना ज्यू के विजय बनुन लीजि तैयार छ। पिथौरागढ़ की सभै जनता को प्रेम और स्नेह लीजि भौत-भौत आभार !
अल्मोड़ा में बात चली हर घर, 23 जनवरी लागलि कमल फूल पर मुहर !” आज अल्मोड़ा पुज बेरि नगर निगम चुनाव में मेयर पद का भाजपा प्रत्याशी श्री अजय वर्मा जी और भाजपा का पार्षद प्रत्याशियों का पक्ष में आयोजित जनसभा कैं सम्बोधित करि। हमरी सरकार ले अल्मोड़ा का समग्र विकास कैं लक्ष्य बना बेर विभिन्न कार्य करि राखि। जनता भ्रष्टाचार और परिवारवादी कांग्रेस पार्टी का कारनामा से भली-भांति परिचित छ। भाजपा ले हमेशा जनता की सेवा करि रा पर कांग्रेस केवल और केवल एक परिवार की सेवा करनी वाली पार्टी छ। अल्मोड़ा का सभी देवतुल्य जनता से मेरी अपील छ कि क्षेत्र विकास लीजि अजय ज्यू कैं भारी मतों ले विजयी बनुन छ।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लोहाघाट से भाजपा के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं भाजपा सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक घंटे चले रोड शो से सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रोड शो के दौरान सीएम धामी ने लोहाघाट वासियों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया।
जनसभा में अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि, कार्यकर्ताओं और जनता में भारी जोश देखने को मिल रहा है। यह इस बात का संकेत है कि एक बार फिर निकाय चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को कमल के फूल में मुहर भाजपा प्रत्याशी के भारी बहुमत से विजयी बनाना है। कहा कि आगामी 25 जनवरी को भाजपा की जीत के साथ नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा के पालिका अध्यक्ष बनने से विकास की रफ्तार तीन गुना तेज होगी।