उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। शुक्रवार शाम को धामी सरकार ने चार एसपी के तबादले कर दिए। इसके साथ 2 आईएएस और 1 पीसीएस अफसरों के विभागों को भी बदला गया है। बता दें कि उत्तरकाशी में तैनात प्रदीप कुमार राय को अल्मोड़ा का एसपी बनाया गया है। वहीं अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक जीआरपी रेलवे से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी बनाए गए हैं । हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात उधम सिंह नगर से पुलिस अधीक्षक यातायात और अपराध हरिद्वार भेजे गए हैं। जबकि मनोज कुमार का त्यागी को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर भेजा गया है । वहीं आईएएस सौजन्य को आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी दिया गया। इनसे सचिव सूक्ष्म व लघु उद्योग हटाया गया। आईएएस पंकज पांडे को सूक्ष्म व लघु उद्योग दिया गया । जबकि मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर और मुख्यमंत्री उप सचिव से एसडीएम चंपावत बनाया गया है।