उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड में युवाओं ने राज्य की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र और युवा सड़कों पर हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में नकल जिहाद की कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित सर्वोपरि हैं और उनके हितों को सुरक्षित रखते हुए ही जरूरी फैसला लिया जाएगा।धामी ने बुधवार को कहा, “राज्य सरकार ने नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त कानून लागू किया है और पिछले 4 सालों में 25000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल के पीछे पहुंचाने का काम किया है लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है।”