सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मत दो क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा के नेता शामिल रहे। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए उसकी जानकारी दी और लिखा, भोपाल, मध्य प्रदेश में आदरणीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में सम्मिलित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित विकास योजनाओं हेतु केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया । इसके साथ ही बैठक में प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों को रेलवे एवं हवाई मार्ग से जोड़ने, कैम्पा के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण के खाते में रखे जाने वाली धनराशि को 2% करने के साथ ही भारत नेट-2 परियोजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया।