CM Yogi Adityanath BIG Statement Gyanvapi VIDEO : हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बीच में ही सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- "ज्ञानवापी को मस्जिद मत कहिए नहीं तो विवाद हो जाएगा" - Daily Lok Manch CM Yogi BIG Statement On Gyanvapi Masjid Controversy
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

CM Yogi Adityanath BIG Statement Gyanvapi VIDEO : हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बीच में ही सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- “ज्ञानवापी को मस्जिद मत कहिए नहीं तो विवाद हो जाएगा”

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath BIG Statement Gyanvapi Masjid Controversy

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में स्थित ज्ञानवापी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान (BIG Statement) दिया है। एक दिन पहले रविवार 30 जुलाई को न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के इंटरव्यू में सीएम योगी ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) को मस्जिद मानने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान गूगल (Google) से लेकर सियासी गलियारे में खूब “ट्रेंड” (Trend) कर रहा है। ‌बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में चल रही कोर्ट की सुनवाई के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ने एक बार फिर यूपी में राजनीति गरमा गई है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में बात करते हुए साफ कहा है कि अगर ज्ञानवापी का मस्जिद कहा जाएगा तो इस पर विवाद होगा। भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो देखे, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। ये हमने तो वहां नहीं रखा है। यहां पर ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं हैं पूरी दीवार चिल्ला चिल्ला कर क्या कह कह रही हैं? उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव तो मुस्लिम समाज के तरफ से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम समाधान चाहते हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में ऐतिहासिक गलती हुई और समाधान के लिए प्रस्ताव मुस्लिम पक्ष की तरफ से आना चाहिए। उन्होंने हिन्दू पक्ष के दावे को मजबूत बताया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला अभी विचाराधीन है। ‌किसी भी जिम्मेदार नेता को, मुख्यमंत्री को, मामले के लंबित होने के दौरान ये बात नहीं रखनी चाहिए। ज्ञानवापी मस्जिद है, इसलिए ही ये मामला न्यायालय में गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो ये मामला अदालत में जाता ही नहीं। जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक ज्ञानवापी मस्जिद है। माननीय मुख्यमंत्री जी न्यायपालिका से बड़े नहीं हैं। थोडा इंतजार करना चाहिए। जब तक मामला लंबित है, सब कुछ उच्च न्यायालय के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने I.N.D.I.A गठबंधन को इसे इंडिया नहीं बोलना चाहिए। यह तो डॉट कॉम ग्रुप है। चोला बदलने से उनके पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर रोक लगा रखी है। अब इस मामले में कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath made a big statement on the Gyanvapi Masjid controversy in Varanasi. He said that if Gyanvapi will be called a mosque, there will be controversy. He asked what Trishul is doing inside the mosque

Related posts

Mine accident : खदान में खौफनाक मंजर : पल भर में ही पहाड़ का सैलाब कई जिंदगियों को दफन कर गया, “एक कर्मचारी ने जान बचाने के लिए लगाई तेज दौड़”, 8 लोगों की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज 2 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे, दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

admin

यूपी में अखिलेश यादव के सरकार बनाने के सपने पर बाबा का चला बुलडोजर, प्रदेश में फिर योगीराज

admin

Leave a Comment