काम की खबर : कल पहली तारीख से भारतीय रेलवे करने जा रहा है पांच बड़े बदलाव- जो सीधे ही यात्रियों से जुड़े हैं, 5 वर्ष बाद रेल किराया भी होगा महंगा, जानना जरूरी है - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

काम की खबर : कल पहली तारीख से भारतीय रेलवे करने जा रहा है पांच बड़े बदलाव- जो सीधे ही यात्रियों से जुड़े हैं, 5 वर्ष बाद रेल किराया भी होगा महंगा, जानना जरूरी है


ट्रेन में सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें। कल 1 जुलाई से भारतीय रेल मंत्रालय रेल टिकट में बढ़ोतरी करने जा रहा है। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली रूप से की जा रही है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से सेकंड क्लास पैसेंजर्स के लिए किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। ये पिछले पांच साल में पहली बार हो रहा है जब यात्री किराया बढ़ाया जा रहा है। यानी, 1 जुलाई से यात्रियों के लिए ट्रेन से यात्रा करना महंगा हो जाएगा। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने चार और बदलाव किए हैं। कुल मिलाकर रेलवे में पांच बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आप भी अकसर ट्रेन से सफर करते हैं और खासकर IRCTC के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो ये 5 नए नियम आपके लिए काफी मायने रखते हैं। तत्काल टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट, किराया और रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग तक, रेलवे अब पूरी टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सख्त करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कौन-कौन से बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे और इनका यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा।



1. तत्काल बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी


अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (IRCTC Aadhaar link) होगा। रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इस विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो तत्काल टिकट मिलने की संभावना कम हो जाएगी। इसलिए अपनी प्रोफाइल जल्द अपडेट कर लें।


2. ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP अनिवार्य

रेलवे ने टिकट की सुरक्षा और फर्जी बुकिंग रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। 15 जुलाई से जब आप टिकट बुक (Train ticket booking)करेंगे, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को भरे बिना टिकट बुक नहीं होगा। वहीं, रेल एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Time) नहीं काट पाएंगें ।वहीं आने वाले समय में काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification IRCTC) जरूरी किया जा सकता है।

3. रेलवे टिकट का किराया बढ़ा, अब AC और नॉन-AC दोनों होंगे महंगे

1 जुलाई से रेलवे ने टिकट किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है। अब नॉन-AC क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किमी और AC क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिए गए हैं। इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो AC में 10 रुपए और नॉन-AC में 5 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। अगर आप 1000 किमी की दूरी तय करते हैं, तो ये बढ़ोतरी 10 से 20 रुपए तक जा सकती है। रेलवे को उम्मीद है कि इस फैसले से साल भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्स्ट्रा रेवेन्यू आएगा।

4. वेटिंग टिकट पर भी लिमिट तय

अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% से ज्यादा वेटिंग टिकट (Indian Railways Waiting Ticket) नहीं जारी होंगे। यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी। इससे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स में यात्रियों को कन्फर्म टिकट(Confirm Train Ticket) पाने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट बुकिंग सिस्टम बनाने की कोशिश है। महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है।

5. अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट


अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Train Reservation Charts) तैयार कर दिया जाएगा। पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा। दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा।

Related posts

5 नवंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Uttrakhand: सीएम धामी ने देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना

admin

VIDEO : शिमला में लटकी भर्ती प्रक्रिया के मामले में दूर-दराज से पहुंचे अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में पूरा दिन सीएम सुखविंदर से मिलने के लिए सड़क पर खड़े रहे, फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment