स्वतंत्रता दिवस पर यूएसए अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा, शिकागो में जान बचाकर भागते लोग, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 12, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध

स्वतंत्रता दिवस पर यूएसए अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा, शिकागो में जान बचाकर भागते लोग, देखें वीडियो


यूएसए एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गया। 4 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था उसी दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना अमेरिका के शिकागो शहर के पास में हुई । ‌ परेड के दौरान हुई इस गोलीबारी में दहशत फैल गई और लोग चिल्लाते हुए भागते नजर आए। शिकागो में सोमवार को फ्रीडम परेड निकाली जा रही थी, जिसके बीच अचानक से वहां गोलियां चलने लगीं। शिकागो के इलिनॉय इलाके में परेड के दौरान हुए हमले में 6 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। एक युवक ने ऊंची इमारत से परेड और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। परेड को रोक दिया गया, बाद में सुरक्षाबल ने हेलीकाप्टर से चलाए सर्च अभियान में युवक को पकड़ लिया और हमले में इस्तेमाल की गई गन भी बरामद कर ली, पूछताछ में अब हमले की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है। अमेरिक के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला और शूटिंग वाली जगह से दूर रहने की अपील की। बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले मई में भी अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों की मौत हो गई थी। अमेरिका में फायरिंग का होना सबसे बड़ा कारण है कि वहां फ्री गन कल्चर है। फ्री गन कल्चर का मतलब है वहां से कोई भी नागरिक दुकानों में जाकर हथियार खरीद सकता है।

Related posts

भारतीय मूल के नंद ने अमेरिका में हासिल किया बड़ा मुकाम, शुरू की नई पारी

admin

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न अपने फैसले की वजह से एक बार फिर विश्व भर में छाईं सुर्खियों में

admin

Google layoffs employees : दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल ने भी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की शुरू की तैयारी

admin

Leave a Comment