यूएसए एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गया। 4 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था उसी दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना अमेरिका के शिकागो शहर के पास में हुई । परेड के दौरान हुई इस गोलीबारी में दहशत फैल गई और लोग चिल्लाते हुए भागते नजर आए। शिकागो में सोमवार को फ्रीडम परेड निकाली जा रही थी, जिसके बीच अचानक से वहां गोलियां चलने लगीं। शिकागो के इलिनॉय इलाके में परेड के दौरान हुए हमले में 6 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। एक युवक ने ऊंची इमारत से परेड और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। परेड को रोक दिया गया, बाद में सुरक्षाबल ने हेलीकाप्टर से चलाए सर्च अभियान में युवक को पकड़ लिया और हमले में इस्तेमाल की गई गन भी बरामद कर ली, पूछताछ में अब हमले की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है। अमेरिक के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला और शूटिंग वाली जगह से दूर रहने की अपील की। बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले मई में भी अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों की मौत हो गई थी। अमेरिका में फायरिंग का होना सबसे बड़ा कारण है कि वहां फ्री गन कल्चर है। फ्री गन कल्चर का मतलब है वहां से कोई भी नागरिक दुकानों में जाकर हथियार खरीद सकता है।
previous post