US Washington DC Plane Crash भीषण प्लेन हादसा : अमेरिका में विमान और हेलिकॉप्टर की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोगों की मौत, हादसे के बाद आग का गोला बना प्लेन, बढ़ सकती है मृतकों  की संख्या - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

US Washington DC Plane Crash भीषण प्लेन हादसा : अमेरिका में विमान और हेलिकॉप्टर की आमने-सामने की टक्कर में 18 लोगों की मौत, हादसे के बाद आग का गोला बना प्लेन, बढ़ सकती है मृतकों  की संख्या



US Washington DC plane crash : 10 दिन पहले अमेरिका में सत्ता संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ी प्लेन दुर्घटना का सामना करना पड़ा है। बुधवार रात अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक विमान और हेलीकॉप्टर की हुई भीषण भिड़ंत में 18 यात्रियों की दुखद मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

अब आइए जानते हैं कि इस दुर्घटना के विस्तार के बारे में। वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय बुधवार को एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसे के बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। फिलहाल 18 शवों के बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है। विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के मुताबिक, विमान में 65 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री विमान से टकराए सैन्य हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है।

बता दें कि सैन्य हेलीकॉप्टर में हुई भीषण टक्कर में “ह्वाइट हाउस” भी बाल-बाल बच गया । बताया जा रहा है कि ह्वाइट हाउस से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है। विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसे इन खबरों की जानकारी है कि उसका एक विमान इस दुर्घटना में शामिल है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।





दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया, ‘‘पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।’’ विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसे इन खबरों की जानकारी है कि उसका एक विमान इस दुर्घटना में शामिल है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था।

Related posts

Microsoft 10,000 employees layoof : टि्वटर, फेसबुक के बाद टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10 हजार कर्मचारियों की शुरू की छंटनी

admin

Uttarakhand New DGP सीएम धामी के विशेष सचिव को उत्तराखंड का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया

admin

(International Pushkar mela) पुष्कर पुकारे : आज से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला महोत्सव, राजस्थान की संस्कृति कल्चर के साथ ऊंटों की बिक्री के लिए जाना जाता है

admin

Leave a Comment