14 जूलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang
February 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

14 जूलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 14 जूलाई 2024

दिन:- रविवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म 

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – आषाढ़ 

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- अष्टमी 

नक्षत्र – चित्रा 

योग – शिव

करण- बव

दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:17

🌑सूर्यास्त:- 6:51

🌞पाक्षिक सूर्य- पुनर्वसु नक्षत्र में ।

🪷आने वाले व्रत व विशेष:- संक्रांति व्रत – मंगलवार व हरिशयनी एकादशी व्रत- बुधवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

      इन्द्रासन प्राप्त करने के लिए राजा बलि ने निन्यानबे यज्ञ पूरे कर लिए थे ।

🌚 राहु काल:- सायं के 5:09 से 6:51 बजे तक ।

      🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

क्षमा, संतोष, सरलता और उदारता यह चार धर्म के द्वार हैं।

14 जूलाई का राशिफल—–

मेष 

आज का दिन आपका कुछ परेशानियों से भरा रहेगा, आप किसी कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में आपको लॉस हो सकता है। अपने पार्टनर से सतर्क रहें, नहीं तो व्यापार-व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें, परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होगा।

वृषभ 

आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप होने से आपको व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पैतृक संपत्ति में आज आपको अधिकार मिल सकता है।

मिथुन 

आज आप किसी कार्य को लेकर बाहर की यात्रा कर सकते हैं, यात्रा आदि में अपने सामान की हिफाजत रखें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश करने से आज बचें। परिवार में झगड़ा आदि हो सकता है।

कर्क 

आज आपको अपनी लाइफ में कुछ चेंज लाना होगा, कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आपके हित में रहेगा। आज किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में आने से आपका रुका हुआ कार्य शुरू हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अधिकारी वर्ग से संबंध अच्छे रहेंगे, परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए संभल कर चलने का है। यात्रा आदि पर जाएं तो अपने सामान और धन की रक्षा करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। साथ ही आपको कोई बड़ा ऑफर मिले, तो सोच विचार कर कार्यक्षेत्र में निवेश करें। कार्य व सहयोगियों को परख लें। परिवार में आपसी विवाद के चलते आप मानसिक परेशानी महसूस करेंगे।

कन्या 

आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा निवेश करने का प्लान कर सकते हैं, इससे आपको लाभ का योग बनेगा। साथ ही प्रॉपर्टी आदि खरीदने का मन बन सकता है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। आपको परिवार के हित में बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।

तुला 

आज आप किसी नए कार्य का प्लान कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए ही रोक दें। नहीं तो आपको कुछ हानि उठानी पड़ सकती हैं। शेयर मार्केट आदि का काम करते हैं, तो आज कोई बड़ा निवेश न करें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं।

वृश्चिक 

आज आप किसी अपने को सदा के लिए खो सकते हैं, जिस कारण आपका मन अशांत रह सकता है। किसी कार्य विशेष के लिए बाहर की यात्रा आदि भी करना पड़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में साझेदारों से सतर्क रहें, परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।

धनु 

आज आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही व्यापार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आप अपने दैनिक कार्य में परिवर्तन कर सकते हैं। आज किसी को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए ठीक नहीं होगा। व्यर्थ के वाद-विवाद से आए दूर रहें, परिवार के लिए कोई बड़ा निवेश आज आप कर सकते हैं।

मकर 

आज आप परिवार के स्वास्थ्य के चलते कुछ परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी वर्ग आपके साथ धोखा कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट जानकारी को सार्वजनिक न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आपके लिए इस समय ठीक नहीं रहेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

कुंभ 

आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज पारिवारिक किसी पर बात के कारण आप बड़ी उलझन में फंस सकते हैं। मौसम के हिसाब से परिवार में कुछ लोगों का स्वास्थ्य कर सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लेनदेन आज न करें। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा, आज मेहमान घर आ सकते हैं।

मीन 

आज आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा लाभ होने वाला है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात सफलता के नए रास्ते खोलेगी। आज आज पुराना रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। कोई नया वाहन खरीदने का योग बनेगा। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे, पार्टनर के साथ फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं।

Related posts

National sports adventure award : राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और लक्ष्य सेन-एचएस प्रणय समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया, देखें पूरी लिस्ट

admin

Jammu Kashmir Union minister Kiran Rijiju Car Collide Truck : केंद्रीय कानून मंत्री की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू, हादसे के बाद सड़क पर मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

Congress Karanataka Assembly election 2nd List release 42 Condidates Name announced : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की जारी की दूसरी लिस्ट, पार्टी पहले 124 उम्मीदवारों के नामों का कर चुकी है एलान, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment