उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जो उम्मीदवार यूपी एसआई के 9534 पदों की भर्ती से फिजिकल (शारीरिक) टेस्ट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस में इस भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। पहला चरण 25 से 28 अप्रैल 2022 तक चलेगा। दूसरा चरण 4 से 18 मई 2022 तक चलेगा। बता दें कि इसी महीने 14 अप्रैल को यूपी सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था।इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हुए हैं उनके लिए फिजिकल टेस्ट होने जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।